13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर व आसपास को ठिकाना बना रहे हैं नक्सली

वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली व उग्रवादी संगठनों के हार्डकोर रांची शहर और इसके आसपास के इलाकों को ठिकाना बना रहे हैं. जंगल में जब पुलिस का अभियान शुरू होता है, तब नक्सली शहर व उसके आसपास आकर रहने लगते हैं. शहर से ही वे पुलिस की गतिविधि पर नजर रखते हैं. तुपुदाना ओपी क्षेत्र से पीएलएफआइ […]

वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली व उग्रवादी संगठनों के हार्डकोर रांची शहर और इसके आसपास के इलाकों को ठिकाना बना रहे हैं. जंगल में जब पुलिस का अभियान शुरू होता है, तब नक्सली शहर व उसके आसपास आकर रहने लगते हैं. शहर से ही वे पुलिस की गतिविधि पर नजर रखते हैं. तुपुदाना ओपी क्षेत्र से पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जेठा कच्छप की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह बात सही साबित हुआ है. इससे पहले भी कई नक्सली-उग्रवादी रांची शहर के पास के इलाके से पकड़े गये. पीएलएफआइ के ही जोनल कमांडर रहे मसी मसीहचरण पूर्ति को पुलिस ने जगन्नाथपुर इलाके से गिरफ्तार किया था. शहर में रहने के साथ-साथ उग्रवादी संगठन के लोग आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं. पीएलएफआइ ने तीन साल पहले बंद के दिन रांची में आकर बस को फूंका था. वर्ष 2013 में इसी संगठन के उग्रवादियों ने चुटिया थाने के सामने चाय पी रहे वीरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. चुटिया क्षेत्र में पीएलएफआइ के उग्रवादी कई बार पोस्टरबाजी कर चुके हैं. गत 13 जुलाई को पुलिस ने पीएलएफआइ के जोनल कमांडर संतोष उर्फ बिरजू की पत्नी डॉली को पंडरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. डॉली व उसका पति पहले भाकपा माओवादी संगठन में थे. बाद में पीएलएफआइ में आ गये थे. कोडरमा के एक पाइप व्यवसायी से लाखों रुपये व एक एके-47 की मांग करने के मामले में डॉली को गिरफ्तार किया गया था. शहर में जो हाल में पकड़े गये13 जुलाई 2014 – पीएलएफआइ के जोनल कमांडर पुनीत उर्फ भूषण लकड़ा को गुमला पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित एक घर से गिरफ्तार किया.13 जुलाई 2014 – पीएलएफआइ के जोनल कमांडर संतोष उर्फ बिरजू की पत्नी को पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. 09 जुलाई 2014- पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जेठा कच्छप के चार सहयोगियों विजय मुंडा, अमर मुंडा, पांडेय मुंडा व सिकंदर हजाम को तुपुदाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.22 जुलाई 2014- इटकी के सौका गांव में पुलिस से जेठा कच्छप के दस्ते की मुठभेड़, हथियार बरामद.पीएलएफआइ के ये उग्रवादी भी शहर में पकड़ायेआदित्य गोपराजकमल गोपमंटू कच्छपजीवन कच्छपजेठू साहूप्रदीप महतोकिशोर महतोआलोक यादवशहर की घटनाएंवर्ष 2011 – बंद के दौरान इटकी में बस फूंका.वर्ष 2013- चुटिया थाना के सामने वीजेंद्र सिंह की हत्या.वर्ष 2013 – चुटिया थाना क्षेत्र के गोस्नर कॉलेज की दीवार पर पोस्टर चिपकाया.वर्ष 2014 – तुपुदाना क्षेत्र में लाल अशोकनाथ शाहदेव की हत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें