नयी दिल्ली. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने इस बार नेशनल एजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) को सौंप दी है. सन 1989 से यूजीसी यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस साल दिसंबर में होनेवाली नेट परीक्षा की जिम्मेदारी यूजीसी ने सीबीएसइ बोर्ड को सौंप दी है. पहले की तरह नेट का पेपर यूजीसी ही तैयार करेगा. सीबीएसइ को केवल नेट परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस पूरी परीक्षा के दौरान यूजीसी का स्टाफ अपनी भागीदारी दर्ज कराता रहेगा. यूजीसी द्वारा सीबीएसइ को यह जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग की व्यवस्था अपनाते हुए दी गयी है. नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है. इसे 80 विषयों में कंडक्ट किया जाता है और जिसमें औसतन 50,000 स्टूडेंट्स बैठते हैं.कोटयूजीसी ने नेट एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी सीबीएसइ बोर्ड को सौंपने का निर्णय लिया है. हालांकि, सीबीएसइ को पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने का अनुभव नहीं हैं. आरजे खांडेराव, क्षेत्रीय निदेशक, सीबीएसइ, पंचकूला
अब यूजीसी नहीं लेगा नेट की परीक्षा
नयी दिल्ली. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने इस बार नेशनल एजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) को सौंप दी है. सन 1989 से यूजीसी यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस साल दिसंबर में होनेवाली नेट परीक्षा की जिम्मेदारी यूजीसी ने सीबीएसइ बोर्ड को सौंप दी है. पहले की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement