रांची: कांके रोड के जवाहर नगर के समीप हेडफोन लगा कर जा रहा साइकिल सवार युवक रविवार को ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना रात करीब 10.45 बजे की है. इधर, सूचना मिलते ही गोंदा थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने आशंका जतायी है कि कान में हेडफोन लगे होने के कारण वह ट्रक की आवाज को नहीं सुन पाया और चपेट में आ गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.