28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 27 दिन पहले हुआ रावण दहन, अब तक मोरहाबादी मैदान में पड़े हैं अवशेष

रांची : विजयादशमी पर आठ अक्तूबर को मोरहाबादी में रावण दहन का आयोजन किया गया था. बीच मैदान में बने रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के तमाम आला-अफसर मौजूद थे. देर […]

रांची : विजयादशमी पर आठ अक्तूबर को मोरहाबादी में रावण दहन का आयोजन किया गया था. बीच मैदान में बने रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के तमाम आला-अफसर मौजूद थे. देर शाम रावण दहन हुआ और जलते रावण को देख कर सबने तालियां बजायी. इसके बाद सभी घर लौट गये. आज रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुए 27 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन बीच मैदान में पड़े रावण के पुतले के अवशेष पर किसी का ध्यान नहीं गया है.
शौचालय के लिए बनाया गड्ढा, भूल गये भरना
मोरहाबादी मैदान में सालों भर किसी न किसी प्रकार का मेला लगता ही रहता है. इन मेलों के कारण मैदान में कई जगह अस्थायी यूरिनल के लिए गड्ढे भी खोदे गये हैं. लेकिन इन गड्ढों को भी भरने की कार्रवाई नहीं की गयी है.
बिखरे पड़े हैं अधजले बांस के टुकड़े
रावण दहन के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मोरहाबादी मैदान के बीच में तीन जगह पर रावण , कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले बनाने में इस्तेमाल हुए बांस केे अधजले टुकड़े बिखरे पड़े हैं. गुच्छे में पड़े बांस के इन टुकड़ों को एक जगह इकट्ठा तो कर दिया गया है. लेकिन अब तक इनको हटाने की जहमत न ताे आयोजन समिति ने उठायी है और न ही शहर की सफाई में लगे नगर निगम का ध्यान इस और गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें