14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को वाॅशिंग मशीन, तो किसी को मिली साइकिल

रांची : प्रभात खबर मॉनसून धमाका के तहत उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को चुटिया स्थित महादेव मुंडा मैदान व नामकुम स्थित लक्ष्मी मंदिर मोना स्टोर में किया गया. पाठकों को उपहार स्वरूप वाॅशिंग मशीन, स्नैक्स सेट, इलेक्ट्रिक केतली, प्लास्टिक कंटेनर, साइकिल, कॉफी मग, टब, मचिया व डस्टबीन देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का […]

रांची : प्रभात खबर मॉनसून धमाका के तहत उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को चुटिया स्थित महादेव मुंडा मैदान व नामकुम स्थित लक्ष्मी मंदिर मोना स्टोर में किया गया. पाठकों को उपहार स्वरूप वाॅशिंग मशीन, स्नैक्स सेट, इलेक्ट्रिक केतली, प्लास्टिक कंटेनर, साइकिल, कॉफी मग, टब, मचिया व डस्टबीन देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10.00 बजे हुआ, जिसमें सैकड़ों पाठक शामिल हुए. पुरस्कार वितरण शुरू होते ही पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुरस्कार लेने के लिए काफी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल हुए. पाठक पिछले तीन माह से मॉनसून धमाका के कूपन को संग्रहित कर कूपन फॉर्म में चिपकाने के बाद पुरस्कार पाने के लिए आये थे. मौके पर प्रसार विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे.
नामकुम के स्क्रेच कार्ड विजेता : प्रमोद कुमार (नामकुम बाजार) को वाशिंग मशीन, गौरव नाग (हुवांगहातू,तैमारा) को स्नैक्स सेट, रवि कच्छप (महुआटोली) को इलेक्ट्रिक केतली व मनोज (चाय बगान) को प्लास्टिक कंटेनर सेट मिला़
चुटिया के स्क्रैच कार्ड विजेता : डोली बोस (कांटाटोली) को कॉफी मग, सुग्रीव कुमार (चुटिया) को कॉफी मग, सरिता साहू (केतारी बागान) को प्लास्टिक कंटेनर, दिव्यांक कुमार (राजनगर,चुटिया) को साइकिल, रोमल वशुधा (गाड़ी, होटवार) को डफल बैग, राशिका जोजोवार (खादगढ़ा) को स्नैक्स सेट
व सुब्रत रंजन गोस्वामी (लोवाडीह) को डिनर सेट मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें