Advertisement
नामकुम : सड़क दुर्घटना में स्कूटी चालक की आंख फूटी
तेज रफ्तार के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ा, पैदल जा रहे तीन युवकों को मारी टक्कर नामकुम : लोअर चुटिया में प्रेमसंस मोटर्स के समीप रविवार की शाम स्कूटी चालक ने पैदल जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की एक आंख बाहर निकल गयी. जिसका रिम्स में […]
तेज रफ्तार के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ा, पैदल जा रहे तीन युवकों को मारी टक्कर
नामकुम : लोअर चुटिया में प्रेमसंस मोटर्स के समीप रविवार की शाम स्कूटी चालक ने पैदल जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की एक आंख बाहर निकल गयी. जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं पैदल चल रहे तीनों युवकों को भी चोट आयी है.
स्कूटी सवार नामकुम के तेतरी टोली का रहने वाला विक्रम बताया जा रहा है. वह लोअर चुटिया की अोर से जा रहा था. स्कूटी की गति अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने पैदल जा रहे तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. सभी घायलों को इएसआइ अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि विक्रम की एक आंख बाहर निकल गयी है. जिसका यहां इलाज संभव नहीं है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में डॉक्टरों ने बताया कि विक्रम की आंख में गंभीर चोट लगने के कारण आंख खराब हो गयी है.
बाइक समेत गिरा, जख्मी: बुढ़मू. बुढ़मू-उमेडंडा मुख्य पथ पर गुरहा नाला के समीप दुर्घटना में महुवाखुरा निवासी मुश्ताक अंसारी घायल हो गया. वह बाइक (जेएच02एन-9422) समेत अधूरी सड़क पर गिर पड़ा. इलाज सीएचसी बुढ़मू में चल रहा है. .
टेंपो पलटा, एक गंभीर : अनगड़ा. रांची-मुरी मार्ग पर पुरनापानी पुल के समीप टेंपो (जेएच 01 बीवाई-4407) अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में जोन्हा मुंडाटोली निवासी जगरनाथ मुंडा उर्फ रूनिया (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement