31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : हर्षोल्लास मनी प्रकाश पर्व दीपावली

इटकी : राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में दीपावली हर्षोल्लास मनायी गयी. इटकी, रातू, नगड़ी, बेड़ो, अनगड़ा, अोरमांझी सहित अन्य प्रखंडों में लोगों ने घरों तथा प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर दीप जलाये. इसके बाद आतिशबाजी का आनंद उठाया. इटकी के सेमरा गांव में लोगों को जुआ खेल से अलग रखने के उद्देश्य से […]

इटकी : राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में दीपावली हर्षोल्लास मनायी गयी. इटकी, रातू, नगड़ी, बेड़ो, अनगड़ा, अोरमांझी सहित अन्य प्रखंडों में लोगों ने घरों तथा प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर दीप जलाये.
इसके बाद आतिशबाजी का आनंद उठाया. इटकी के सेमरा गांव में लोगों को जुआ खेल से अलग रखने के उद्देश्य से राइजिंग स्टार क्लब सेमरा द्वारा रात भर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रातू में घरों की सजावट कर रंगोली बनायी गयी थी. ब्लॉक चौक स्थित काली मंदिर, रातू पैलेस, छाता टोंगरी चटकपुर में काली पूजा का आयोजन किया गया था. अोरमांझी व अनगड़ा में घरों व दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. बेड़ो में भी प्रकाश पर्व दीपावली की धूम रही.
सोहराई पर्व पर बच्चों ने निकला अइलो-मइलो जुलूस : मांडर. मांडर व चान्हो में दीपावली धूमधाम से मनी. वहीं बच्चों ने पटाखे फोड़कर आनंद उठाया.
इधर, सोमवार को सोहराई पर्व को लेकर ग्रामीणों ने पशुधन को साज-संवार कर उनकी पूजा की. दलहन खिलाया. सोहराई पर विभिन्न गांवों में बच्चों द्वारा गाजे-बाजे के साथ अइलो-मइलो का परंपरागत जुलूस निकाला गया. जिसमें शरीर में पुआल लपेटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे.
गोवर्धन पूजा संपन्न : रातू. सोमवार को क्षेत्र में गोवर्धन पूजा मनायी गयी. यदु वंशियां व गो पालकों ने मवेशियों को नहला-धुला कर विभिन्न प्रकार के अनाज से बना दाना खिलाया गया. वहीं शाम में आमटांड़, काठीटांड़ सहित कई स्थानों पर गाय ड़ाढ लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें