रांची : दूसरे दलों के विधायकों को भाजपा में शामिल कराने की झामुमो ने आलोचना की है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा स्क्रैप मैटेरियल का अंबार जमा कर रही है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा को भाजपा में इकट्ठा किया जा रहा है. 2019 का जनादेश भाजपा को झारखंड पार कर देगा. विधायक जेपी पटेल के भाजपा में शामिल होने पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि संगठन को कोढ़ से मुक्ति मिली. वहीं विधायक कुणाल षाड़ंगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है. वह पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.