23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया नियंत्रण की मॉनिटरिंग करेंगे डॉक्टर

जिलों में ओआरएस घोल व जिंक टैबलेट की कमीप्रभात खबर ने 29 जुलाई को छापी थी खबरवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य निदेशालय के अधिकांश चिकित्सा पदाधिकारियों को डायरिया नियंत्रण की मॉनिटरिंग में लगा दिया गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अभियान निदेशक (एमडी) आशीष सिंहमार ने निदेशक, उप निदेशक व अपर निदेशक स्तर के इन […]

जिलों में ओआरएस घोल व जिंक टैबलेट की कमीप्रभात खबर ने 29 जुलाई को छापी थी खबरवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य निदेशालय के अधिकांश चिकित्सा पदाधिकारियों को डायरिया नियंत्रण की मॉनिटरिंग में लगा दिया गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अभियान निदेशक (एमडी) आशीष सिंहमार ने निदेशक, उप निदेशक व अपर निदेशक स्तर के इन चिकित्सकों को अलग-अलग जिलों की मॉनिटरिंग का प्रभार दिया है. कार्यकारी निदेशक प्रमुख के प्रभार में चल रहे डॉ एके चौधरी को भी इसमें लगाया गया है. इनसे कहा गया है कि वह मॉनिटरिंग के बाद इसकी चेक लिस्ट भर कर एमडी को रिपोर्ट करें. कई जिलों में डायरिया से निबटने के लिए ओआरएस घोल व जिंक टैबलेट की कमी की खबर है. प्रभात खबर ने 29 जुलाई को ही इससे संबंधित खबर छापी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 28 जुलाई से शुरू हुआ है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार ओआरएस व जिंक टैबलेट सभी जिलों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं.जिलों के प्रभारी जिलाप्रभारी चिकित्सकबोकारोडॉ अनुराधा कच्छपचतराडॉ राकेश दयालदेवघरडॉ शिवशंकर लालधनबादडॉ मंजु कुमारीदुमकाडॉ एके चौधरीपू सिंहभूमडॉ उपेंद्र कुमार सिन्हाप सिंहभूमडॉ राम रतन सिंहगढ़वाडॉ विनोद कुमारगिरिडीहडॉ नवीन कुमारगोड्डाडॉ जेसी दासगुमलाडॉ पुष्पा मारिया बेकसिमडेगाडॉ रमेश प्रसादहजारीबागडॉ जया प्रसादजामताड़ाडॉ दीपाली डेखूंटीडॉ विद्या गुप्ताकोडरमाडॉ नीलमणि झालातेहारडॉ लल्लू चौधरीलोहरदगाडॉ मनोज नारायण लालपाकुड़डॉ तुनुल हेंब्रोंमपलामूडॉ ए अशरफरामगढ़डॉ हिमांशु भूषण बरवाररांचीडॉ दीपावलीसरायकेलाडॉ अजीत प्रसादसाहेबगंजडॉ विजय शंकर प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें