Advertisement
रांची : डोरंडा इलाके में पुलिस के जवान कर रहे वसूली
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र में पुलिस के जवानों द्वारा लोगों को डरा-धमका कर वसूली करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विजय कुमार ने लिखित शिकायत सीआइडी मुख्यालय से की है, जिसके आधार पर सीआइडी मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है. शिकायत के अनुसार डोरंडा थाना के सिपाही बबलू कुमार और […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र में पुलिस के जवानों द्वारा लोगों को डरा-धमका कर वसूली करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विजय कुमार ने लिखित शिकायत सीआइडी मुख्यालय से की है, जिसके आधार पर सीआइडी मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है. शिकायत के अनुसार डोरंडा थाना के सिपाही बबलू कुमार और जितेंद्र सिंह बॉडीगार्ड और चालक हैं. वे वर्दी का धौंस दिखा लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं और वसूली करते हैं. आरोप यह भी है कि दोनों पैसा लेकर कसाई के साथ जानवरों की तस्करी कराने में सहयोग करते हैं.
कुछ दिन पहले दोनों ने एजी मोड़ के समीप एक दुकान पर चाय पीने के बाद गुटखा लिया था. पैसा मांगने पर चाय वाले के साथ मारपीट की गयी. शिकायत में यह भी उल्लेख है कि बबलू और जितेंद्र हुंडरू, पोखरटोली हरा टांड और हेथू गांव में पैसा लेकर अवैध शराब की बिक्री कराते हैं.
विरोध करने पर कहते हैं कि वे वरीय अधिकारियों तक पैसा पहुंचाते हैं. यह भी कहते हैं कि जब उनके वरीय पदाधिकारी थाना में नहीं होते हैं, तब वे ही थाना के मालिक होते हैं. दोनों सिपाही के कारनामे से डोरंडा के लोग दहशत में रहते हैं. शिकायतकर्ता ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement