28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : करमटोली तालाब में लगायें म्यूजिकल फाउंटेन : रघुवर

करमटोली तालाब व बिरसा मुंडा संग्रहालय का निरीक्षण रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को करमटोली तालाब व पुराने जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे. मुख्यमंत्री ने करमटोली तालाब के बीच में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का […]

करमटोली तालाब व बिरसा मुंडा संग्रहालय का निरीक्षण
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को करमटोली तालाब व पुराने जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का निरीक्षण किया.
इस दौरान निर्माण कार्य से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे. मुख्यमंत्री ने करमटोली तालाब के बीच में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का आदेश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि इससे तालाब की सुंदरता बढ़ेगी व आम लोग भी इस ओर आकर्षित होंगे. ज्यादा से जयादा लोग यहां पहुंचेंगे.
बिरसा मुंडा संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दस ने कहा कि यहां जो भी काम बचा हुआ है, उसे समय सीमा के अंदर पूरा करें. इस दौरान उन्होंने संग्रहालय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा पर बनी लघु फिल्म भी देखी. इस अवसर पर विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
स्थानीय युवाओं को ही दें देखरेख का जिम्मा
मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब की देखरेख का जिम्मा स्थानीय युवाओं को ही दें, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि यहां इंट्री फीस के रूप में केवल पांच रुपये लिया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आयें.
मोरहाबादी मैदान को और सुंदर बनायें
मुख्यमंत्री ने नगर विकास सचिव से कहा कि मोरहाबादी मैदान को सुंदर बनाया जाये. इसके लिए मैदान के चारों ओर बैठने के लिए बेंच बनायी जाये. उन्होंने मैदान में पेवर ब्लॉक लगाने के साथ ही मैदान में लगनेवाले मेला पर भी रोक लगाने का आदेश दिया.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को जल संसाधन विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक संवाद पत्रिका झारखंड जल समाचार का विमोचन किया.
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सालों भर खेतों में पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. यह कार्य जल संसाधन विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसान राज्य एवं देश की प्रगति की रीढ़ हैं.
कृषि उत्पादों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. आनेवाले दिनों में झारखंड के किसानों की आय दोगुनी कर उन्हें समृद्धशाली बनाना सरकार की प्राथमिकता है. पत्रिका में विभाग की सूचनाओं एवं योजनाओं के साथ-साथ जल संबंधी सभी पहलुओं को समाहित किया है. मौके पर अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग अरुण सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें