Advertisement
रातू : ट्रक चालक को लूटकर भाग रहे थे, दो गिरफ्तार
कट्टा, लूट की रकम व तीन मोबाइल बरामद, कार जब्त रातू : शनिवार की देर रात दलादिली के समीप ट्रक (जेएच19सी-4092) चालक अरुण यादव से लूटपाट कर कार से भाग रहे दो अपराधी फुटकल टोली के समीप पकड़े गये. इनमें इंजमामुल हक (चंदवे, कांके) व जफरुल अंसारी (पिर्रा, फुटकल टोली) शामिल हैं. इनके पास से […]
कट्टा, लूट की रकम व तीन मोबाइल बरामद, कार जब्त
रातू : शनिवार की देर रात दलादिली के समीप ट्रक (जेएच19सी-4092) चालक अरुण यादव से लूटपाट कर कार से भाग रहे दो अपराधी फुटकल टोली के समीप पकड़े गये. इनमें इंजमामुल हक (चंदवे, कांके) व जफरुल अंसारी (पिर्रा, फुटकल टोली) शामिल हैं.
इनके पास से एक लोडेड कट्टा, लूट की रकम एक हजार, तीन मोबाइल व कार (डब्ल्यूबी02डब्ल्यू-6777) जब्त किया गया. इस संबंध में पीसीआर 29 के एएसआइ सुनील कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार घटना के 20 मिनट के अंदर डायल 100 से पुलिस को सूचना मिली कि दलादिली के समीप एक ट्रक के चालक व खलासी से हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की जा रही है.
उक्त सूचना पर पीसीआर 29 व गश्ती दल दलादिली चौक के समीप पहुंचे, तो अपराधी कार से सिमलिया रिंग रोड की ओर भाग गये. पीसीआर 29 व गश्ती दल ने पीछा कर उन्हें फुटकलटोली के समीप ओवरटेक कर पकड़ा. तलाशी में उनके पास से लोडेड कट्टा, लूटी गयी रकम व तीन मोबाइल बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement