Advertisement
रांची : एचइसी प्रबंधन तकनीकी कामगारों की बहाली रद्द करे : दिलीप
रांची : एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति की आमसभा सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने मांग उठायी कि एचइसी प्रबंधन 60 तकनीकी कामगारों के लिए निकाली गयी बहाली को जल्द रद्द करे. यूनियन इस बहाली का विरोध करेगी. उन्होंने प्रबंधन से 10 वर्षों से काम कर रहे सप्लाई […]
रांची : एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति की आमसभा सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने मांग उठायी कि एचइसी प्रबंधन 60 तकनीकी कामगारों के लिए निकाली गयी बहाली को जल्द रद्द करे. यूनियन इस बहाली का विरोध करेगी. उन्होंने प्रबंधन से 10 वर्षों से काम कर रहे सप्लाई कामगार, विधवा आश्रित व विस्थापितों को स्थायी करने की मांग की.
श्री सिंह ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण, न्यूनतम वेतन 24 हजार प्रबंधन को देना होगा. वेतन पुनरीक्षण के नाम पर प्रबंधन ने रिसर्च कमेटी बनायी है.
सभा में ठेका कामगारों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. आमसभा के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एचइसी सीएमडी से मुख्यालय में मिलने गया. प्रतिनिधिमंडल को सीएमडी ऑफिस से 28 सितंबर को वार्ता करने की बात कही गयी.
इंसेंटिव के लिए एचइसी के कामगारों ने उत्पादन ठप किया : रांची. इंसेंटिव नहीं मिलने के कारण सोमवार को एचइसी के एचएमटीपी प्लांट में कर्मियों ने उत्पादन ठप कर दिया. जानकारी के अनुसार कर्मियों ने इंसेंटिव नहीं मिलने के बाद भी जॉब कार्ड बुक करने के विरोध किया. कर्मियों ने सुबह 8:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक विरोध किया. जब प्रबंधन को उत्पादन ठप होने की जानकारी मिली, तो प्लांट प्रमुख डीपी सिंह ने कर्मियों से बात की. उनके आश्वासन के बाद कर्मी काम पर लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement