Advertisement
रांची : शिक्षा मंत्री का आवास घेरने जा रहे साक्षरता कर्मियों को पुलिस ने रोका
रांची : राज्य भर के साक्षरताकर्मी बुधवार को अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव का आवास घेरने राजधानी पहुंचे. साक्षरताकर्मी धुर्वा गोल चक्कर से शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए जुलूस की शक्ल में निकले. हालांकि, साक्षरता कर्मियों को पुलिस ने शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंचने से पहले […]
रांची : राज्य भर के साक्षरताकर्मी बुधवार को अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव का आवास घेरने राजधानी पहुंचे. साक्षरताकर्मी धुर्वा गोल चक्कर से शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए जुलूस की शक्ल में निकले.
हालांकि, साक्षरता कर्मियों को पुलिस ने शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. इसके बाद कर्मी मुख्य सड़क से शिक्षा मंत्री के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर बैठ गये. साक्षरता कर्मियों ने तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. वे लोग शिक्षा मंत्री से वार्ता की मांग कर रहे थे.
शिक्षा मंत्री आवास में नहीं थीं. ऐसे में मंत्री के आप्त सचिव अभय सिन्हा धरना स्थल पर आये. झारखंड राज्य साक्षरता कर्मचारी महासंघ ने शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव अभय सिन्हा को मांग पत्र सौंपा.
संघ के महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव ने आश्वासन दिया कि बकाया मानदेय के भुगतान की कार्रवाई जल्द पूरी की जायेगी. इसके बाद कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया. श्री वर्मा ने बताया कि साक्षरता कर्मियों का 24 से 30 माह तक का मानदेय बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement