Advertisement
रांची : बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो किन्नरों को पीटा
रांची : सिविल कोर्ट के पास स्थित होटल पिन्नेकल में काम करनेवाले दो किन्नरों को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में पीट दिया. फिर गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया़ हालांकि, इस संबंध में ई आवेदन नहीं दिये जाने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया़ घटना कांके राेड के मिशन गली में हुई. बताया […]
रांची : सिविल कोर्ट के पास स्थित होटल पिन्नेकल में काम करनेवाले दो किन्नरों को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में पीट दिया. फिर गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया़
हालांकि, इस संबंध में ई आवेदन नहीं दिये जाने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया़ घटना कांके राेड के मिशन गली में हुई. बताया जाता है कि मंगलवार रात एक बजे होटल में काम खत्म कर दोनों किन्नर शराब पीने के बाद मिशन गली पहुंच गये़ वहां कुछ लोग करमा पूजा महोत्सव को लेकर नृत्य कर रहे थे़
इस बीच किन्नर वहां कुछ बच्चों से बातचीत कर रहे थे. उनकी हरकत को देख कर लोगों को लगा कि दोनों बच्चा चोरी करने की फिराक में हैं. इसी बात को लेकर दोनों की पिटाई कर दी़ इसकी जानकारी गोंदा पुलिस को मिली़ गोंदा पुलिस वहां पहुंची तो दोनों को उनके हवाले कर दिया़ बुधवार की सुबह दोनों से पूछताछ की गयी तो उनलोगों ने बताया कि वे लोग होटल पिन्नेकल में काम करते है़ं गोंदा थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने होटल के मालिक को बुला कर उन्हें सौंप दिया़
थाना प्रभारी ने कहा बच्चा चोरी की बात गलत है, क्योंकि उतनी रात को वहां कोई बच्चा नहीं था़ कुछ गलत हरकत के कारण उनकी पिटाई हुई थी और उसी समय मामला खत्म हो गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement