19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : किसान ने खेत में लगाया था तार, करंट से हथनी मरी

बेड़ो : बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के बुदकु टोली जंगल के किनारे हड़ही डिपा स्थित खेत में बुधवार तड़के चार बजे करंट के लगने से एक हथनी की मौत हो गयी. वन विभाग के पदाधिकरियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का परीक्षण कर बिसरा सुरक्षित रख लिया. इसके बाद […]

बेड़ो : बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के बुदकु टोली जंगल के किनारे हड़ही डिपा स्थित खेत में बुधवार तड़के चार बजे करंट के लगने से एक हथनी की मौत हो गयी. वन विभाग के पदाधिकरियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का परीक्षण कर बिसरा सुरक्षित रख लिया. इसके बाद घटनास्थल पर जंगली हथनी को दफना दिया गया.
जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए मोटर चलाने के उद्देश्य से किसान लकड़ी के खंभे के सहारे बिजली का नंगा तार खेत तक ले गये थे. चार जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों की ओर जा रहा था.
एक विशालकाय हथनी की सूंड़ बिजली के तार की तार में सट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बिजली का करंट लगने के बाद काफी देर तक जंगली हाथी बचने लिए चिंगड़ता और तड़पता रहा. सुबह हाथियों के चिंगाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही बेड़ो वन क्षेत्र पदाधिकारी रामशीष सिंह, सहायक वन संरक्षक सुशील उरांव वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
रेंजर रामाशिष सिंह ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जानकारी मिलने पर वन विभाग के डीएफओ सबा आलम अंसारी भी मौके पर पहुंचे. हथनी की पोस्टमार्टम के लिए बेड़ो के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जय प्रकाश नारायण, डॉ सुमिता कुल्लू, इटकी टीवीओ के डॉ अजय यादव को बुलाया गया था.
पूरे मामले की विस्तृत जांच करायी जायेगी. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. वन्य प्राणियों की सुरक्षा वन विभाग की जिम्मेदारी है.
सबा अहमद अंसारी, डीएफओ, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें