बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ईटा चिल्द्री पूरनापानी हथडूबा के समीप रविवार की शाम एक बाइक सवार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश उरांव (30 वर्ष, पिता स्व सोमरा उरांव) के रूप में हुई. वह मठ तुरीयम्बा, थाना भरनो, जिला गुमला का रहने वाला था. बताया जाता है कि ट्रक (सीजी04एमइ-2388) खराब था.
जहां अंधेरा होने के कारण बाइक (जेएच01एस-4825) पीछे से टकरा गया. घटना की जानकारी मिलते ही ईटा पंचायत के मुखिया बुधराम बाड़ा मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. बेड़ो पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.