रांची: राज्य आरसीएच परिसर, नामकुम में सोमवार को काम ठप रहा. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के तत्वावधान में छह जिलों रांची, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा से यहां पहुंचे महिला-पुरुष अनुबंध कर्मियों ने सभी अनुबंधित कर्मचारियों-पदाधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इससे पहले सदाबहार चौक से रैली निकाली गयी.
संघ ने अनुबंध कर्मियों को नियमित करने तथा मल्टीपरपस वर्कर (एमपीडबल्यू) को अन्य रिक्त पदों पर समायोजित करने सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल की है. राज्य भर के करीब 10 हजार अनुबंध कर्मी इसके समर्थन में हैं. संघ ने 29 जुलाई से तीन अगस्त तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. संघ का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री के बार-बार आश्वासन के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.