Advertisement
रांची : एक से वन-वे हो जायेंगी अपर बाजार की सड़कें
रांची : अपर बाजार में एक सितंबर से वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो जायेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुरुलिया रोड से अपर बाजार जाने वाले वाहन सर्जना चौक के सामनेवाली गली लालजी-हीरजी रोड होते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे. मेन रोड से बड़ा तालाब […]
रांची : अपर बाजार में एक सितंबर से वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो जायेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पुरुलिया रोड से अपर बाजार जाने वाले वाहन सर्जना चौक के सामनेवाली गली लालजी-हीरजी रोड होते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे. मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जानेवाले वाहन विष्णु गली रोड का प्रयोग हुए बड़ा तालाब की ओर जायेंगे. बड़ा तालाब, अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहन एसएन गांगुली रोड व बुधिया गली का प्रयोग करेंगे. शहीद चौक से रातू रोड किशोर यादव चौक(न्यू मार्केट के समीप) की ओर जानेवाले वाहन पुस्तक पथ, महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक की ओर जायेंगे़
रातू रोड से मेन रोड आनेवाले वाहन राजभवन गेट नंबर-3 नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के पास मेन रोड आयेंगे. इस रोड से अपर बाजार जाना वर्जित रहेगा. पुस्तक पथ से जैन मंदिर जाने के लिए फेडर मार्ग का प्रयोग करेंगे. जैन मंदिर से पुस्तक पथ की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दुर्गा मंदिर से चुरुवाला की ओर जाने के लिए चिह्नित मार्ग का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार चुरुवाला से नॉर्थ मार्केट सड़क की जाने के लिए चिह्नित मार्ग का प्रयोग करेंगे. इस मार्ग में नार्थ मार्केट की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement