Advertisement
रातू : सिमडेगा जिला बल की कुक ने फांसी लगा की आत्महत्या
रातू : काठीटांड़ चौक स्थित शिव दयाल भगत के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाली सुनीता धान (30 वर्ष) ने रविवार को दुपट्टा के सहारे पंखा में लटक कर आत्महत्या कर ली. वह ग्राम मरहा, सिमरिया (चतरा) की रहने वाली थी. सिमडेगा जिला बल में कुक थी. काठीटांड़ में चार साल से किराया […]
रातू : काठीटांड़ चौक स्थित शिव दयाल भगत के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाली सुनीता धान (30 वर्ष) ने रविवार को दुपट्टा के सहारे पंखा में लटक कर आत्महत्या कर ली. वह ग्राम मरहा, सिमरिया (चतरा) की रहने वाली थी. सिमडेगा जिला बल में कुक थी. काठीटांड़ में चार साल से किराया के घर में रह रही थी. 20 अगस्त को 10 दिन की छुट्टी लेकर रातू आयी थी. घटना के वक्त मृतका का पति बिनोद केरकेट्टा दवा लेने गया था. वह लौटा, तो सुनीता पंखा से लटकी मिली.
वह उसे नीचे उतार कर रिम्स ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह परिजनों से विचार कर शव को मरहा ले गया. वहां ग्रामीणों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर पुन: शव को सोमवार को रातू थाना ले आया. बिनोद के अनुसार सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement