रांची : संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित बिश्मिल्लाह खां पुरस्कार से नवाजी गयी झारखंड से जुड़ी कलाकार भोजपुरी की लोकगायिका चंदन तिवारी और झूमर लोकगायिका मधुश्री हतियाल को रांची प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा पत्रकार आनंद दत्ता को समाजसेवा के लिए और पत्रकार कार्नलुइस मिंज को व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
रांची प्रेस क्लब कॉन्फ्रेन्स हॉल में मंगलवार 27 अगस्त 2019 को दिन के दो बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं कला-संस्कृति विभाग झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी और विशिष्ट अथिति के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय उपस्थित रहेंगे.