कुजू: कुजू स्टेट बैंक से पैसा निकासी कर अपने घर जा रहे सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी से अज्ञात बाइक सवारों ने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है. कथारा बोकारो निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी लाला प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक से अपनी पुत्री के विवाह के लिए दो लाख रुपये निकाले.
घर वापस आने के लिए कुजू चौक से टेंपो पर सवार होकर रांची रोड जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से अज्ञात काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी कुजू शिव मंदिर के आगे एनएच 33 पर टेंपो में सवार श्री प्रसाद के हाथों से रुपयों से भरा थैला को झपटते हुए भाग निकले.
लाला प्रसाद सीसीएल कुजू क्षेत्र के पुंडी परियोजना में अभियंता (सिविल) पद पर कार्य करते थे. वे अपने पेंशन की राशि को निकालने के लिए कथारा से कुजू आये थे. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अनिश गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, मांडू थाना प्रभारी उमेश प्रसाद कुजू ओपी पहुंचे. उन्होंने भुक्तभोगी से पूछताछ की. साथ ही लुटेरों को पकड़ने को लेकर कुजू ओपी प्रभारी अब्दुल रहमान, केके पंडा, एनके तिवारी, एनके साह आदि पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.