22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर में 42 कोयला खदानों की होगी नीलामी

रांची : कोयला मंत्रालय ने देश भर की 42 कोयला खदानों की नीलामी व आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें झारखंड की 14 कोयला खदानें शामिल हैं. इन 42 खदानों में 27 की नीलामी और 15 के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.केंद्र सरकार निजी क्षेत्र के लिए स्वयं के इस्तेमाल के […]

रांची : कोयला मंत्रालय ने देश भर की 42 कोयला खदानों की नीलामी व आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें झारखंड की 14 कोयला खदानें शामिल हैं. इन 42 खदानों में 27 की नीलामी और 15 के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.केंद्र सरकार निजी क्षेत्र के लिए स्वयं के इस्तेमाल के लिए 21 खदानों और लोहा एवं इस्‍पात उद्योग के इस्‍तेमाल के लिए छह कोकिंग कोल खदानों की नीलामी कर रही है. बिजली क्षेत्र के लिए पांच खदानों, कोयला विक्रय के लिए नौ खदानों और लोहा एवं इस्‍पात उद्योग के लिए एक कोयला खदान का आवंटन पीएसयू के लिए किया जा रहा है.

इन 42 खदानों से प्रतिवर्ष अधिकतम 70 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन होगा. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण और निविदा पत्र की बिक्री 13 सिंतबर तक की जायेगी. 10 अक्तूबर से आठ नवंबर तक निविदा के लिए बोली की प्रक्रिया चलेगी.
केंद्र सरकार की सूची में झारखंड की 14 कोयला खदानें शामिल हैं. इन सभी के चालू हो जाने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 70 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. एक खदान में औसतन पांच हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं.
लगभग चार सालों के बाद केंद्र सरकार नीलामी करने जा रही है. जानकार बताते हैं कि झारखंड की सभी 14 कोयला खदानों के चालू हो जाने पर केवल रॉयल्टी के रूप में ही झारखंड को प्रतिवर्ष दो हजार करोड़ रुपये मिलने लगेंगे. अभी लगभग 500 करोड़ रुपये मिलते हैं.
झारखंड में इन कोयला खदानों की होगी नीलामी
बुंडू, गोंदुलपाड़ा,चितरपुर, ब्रहमडीहा, चोरीटांड़ तिलैया, जोगेश्वर एंड खास जोगेश्वर, राबोद, व रोहने़
झारखंड में इन कोयला खदानों का होगा आवंटन
लातेहार, पतरातू, रौता, सुगिया, सितनाला व तोकीसूद नॉर्थ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें