कई इलाकों की बिजली कटी
रांची : बारिश की वजह से मंगलवार को राजधानी का मौसम कूल रहा. इसके बावजूद लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद हवा के झोंके के साथ आयी बारिश से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. वहीं, इनलैंड पावर से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के चलते परेशानी और बढ़ गयी.
बारिश के बाद डोरंडा बाजार के इलाके में भी काफी देर तक बिजली कटी रही. कुसई सब स्टेशन से फ्यूज कॉल के चलते कुछ देर के लिए आपूर्ति पर इसका असर पड़ा. कुम्हरिया फीडर के करीब 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाली गिर जाने के चलते लाइन ट्रिप कर गयी.
इसका असर राजधानी के बड़े इलाके के अंदर देखा गया, रातू चट्टी, काठीटांड, आइटीआइ फीडर व इससे संबंधित इलाके में करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही. सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास आरएमयू बाक्स ट्रिप करने के चलते सुबह के वक्त इसके आगे के इलाके में बिजली कुछ देर के लिए बंद रही.
इन इलाके हुए प्रभावित : पहाड़ी फीडर अंतर्गत पहाड़ी मंदिर एरिया, हरमू रोड, रातू रोड, अपर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रही. वहीं कडरू, हरमू, विद्यानगर, किशोर गंज, पुरानी रांची में भी बिजली बाधित रही. इटकी रोड, पंडरा, हेसल, हेहल, दयाल नगर, लक्ष्मी नगर, बैंक कॉलानी में 2:30 बजे बिजली जाने के बाद शाम 4:.15 बजे पर बहाल हो सकी. चडरी और इस्ट जेल रोड में रात 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच कई बार बिजली कटी.
2.8 मिमी बारिश हुई राजधानी में
झारखंड में मॉनसून की रफ्तार बरकरार है. इस वजह से झारखंड के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सोमवार से मंगलवार के बीच रांची में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की है. डालटनगंज में सबसे ज्यादा 26.4 मिमी, जबकि जमशेदपुर में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक गजर-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
काली घटाओं ने दिन में अंधेरा कर दिया
मौसम जब करवट लेता है, तो ऐसे नजारे दिख ही जाते हैं. हालांकि, पहली नजर में यकीन नहीं होता, लेकिन वाकई यह तस्वीर दिन की है. सावन की काली घटाएं ऐसी छायी कि दिन में अंधेरे सा दृश्य बन गया. मानो, शाम ढल चुकी है. तस्वीर मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की अलबर्ट एक्का चौक की है. दिन में छाये अंधेरे की वजह से वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा.
बिजली बिल के बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन
रांची : राजस्व संकट से जूझ रहे बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वसूली अभियान तेज कर दिया है. अगस्त में रांची के सभी छह डिवीजन में 80 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है.
सघन अभियान चला कर 10,000 से ऊपर के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की योजना बनायी गयी है. एक दिन के अंदर 600 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा गया है. रांची के उपभोक्ताओं के पास निगम के 41 करोड़ से ज्यादा बकाया हैं. हाल के दिनों में चलाये गये अभियान के दौरान 3,240 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये. मौके पर ही 14,144 लोगों से 20 करोड़ 54 लाख रुपये की वसूली की गयी.