Advertisement
रांची : कुशवाहा को पार्टी से निकाला विधायक बोले : मुझे पता नहीं
रांची : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने पार्टी के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ने इस्तीफा देने का नाटक किया. इसकी जानकारी न तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती […]
रांची : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने पार्टी के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ने इस्तीफा देने का नाटक किया. इसकी जानकारी न तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को दी गयी और न ही प्रदेश प्रभारी के संज्ञान में लाया गया. यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. श्री मेहता ने विधायक बनने के बाद अपने विधानसभा में नहीं के बराबर समय दिया. साथ ही जनता व कार्यकर्ताओं से दूरी बनाये रखी.
इसकी वजह से क्षेत्र में विधायक के खिलाफ जनता व कार्यकर्ता में आक्रोश है. इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक कुशवाहा शिवपूजन महतो ने कहा कि पार्टी से निष्कासित करने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा भी उन्हें सूचित नहीं किया गया है. उन्होंने जनता के सवाल को लेकर विधानसभा में इस्तीफा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement