Advertisement
रांची : एकरा मसजिद के पास उपद्रव फैलानेवाले चार लोग गिरफ्तार
रांची : एकरा मसजिद के समीप उपद्रव फैलाने, वाहनों में तोड़-फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी मो आतिफ उर्फ बुलेट, मो आमिर अंसारी, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी आजाद आलम […]
रांची : एकरा मसजिद के समीप उपद्रव फैलाने, वाहनों में तोड़-फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी मो आतिफ उर्फ बुलेट, मो आमिर अंसारी, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी आजाद आलम व ग्वाला टोली हिंदपीढ़ी निवासी शाहिद गद्दी उर्फ कुरकुरेके नाम शामिल हैं. लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार के अनुसार, चारों की गिरफ्तार उनके घर से हुई है. ये नशा का सेवन भी करते हैं. अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की छापेमारी जारी है.
इधर, राजेंद्र चौक के समीप उपद्रव फैलाने और बस में तोड़-फोड़ करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात 10 आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है.राजेंद्र चौक के समीप बस में सवार सीआइटी के छात्रों से मारपीट की बात सामने आने पर पुलिस ने सीआइटी जाकर मामले में छात्रों का बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समक्ष छात्रों ने बयान देने से इनकार कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि एकरा मसजिद के समीप हुई घटना को लेकर लोअर बाजार थाना में पुलिस की शिकायत पर केस दर्ज है. केस में 33 नामजद और 200- 300 अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. वहीं राजेंद्र चौक की घटना को लेकर डोरंडा थाना में आठ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement