बीआइटी सिंदरी में अस्थायी नियुक्ति का मामला
रांची : बीआइटी सिंदरी में अस्थायी नियुक्ति का मामला विधानसभा की याचिका समिति के पास पहुंचा है. पशुपति महतो ने याचिका समिति के पास शिकायत की है. इसकी प्रति समिति के सदस्य सह विधायक फूलचंद मंडल को भी दी गयी है. इससे पहले पूर्व विधायक हारू रजवार ने इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि संस्थान के निदेशक ने अपने रिश्तेदारों और अन्य को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. विधानसभा के संयुक्त सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में राज्य सरकार से वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है.
शिकायत है कि संस्थान के निदेशक ने अरुण कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, राजेश सिंह, सुनिल सिंह, प्रमोद सिंह, ललन सिंह, सुजीत सिंह, मुकेश सिंह समेत अपने गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों की अस्थायी नियुक्ति की है. स्वजन पोषण के इस आरोप पर स्थानीय युवकों में आक्रोश है.