23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकार देगी भूमि, पीपीपी मॉडल पर बनायें अतिथिशाला : रघुवर

मुख्यमंत्री ने की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राज्य में आमंत्रित करने के उद्देश्य से अक्तूबर माह में टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्यटन […]

मुख्यमंत्री ने की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राज्य में आमंत्रित करने के उद्देश्य से अक्तूबर माह में टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्यटन नीति में कुछ सुधार करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी और पीपीपी मॉडल पर पर्यटन स्थलों पर गेट हाउस के निर्माण को प्राथमिकता देगी. श्री दास सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा को संबोधित कर रहे थे.
श्रावणी मेला के दो लक्ष्य : स्वच्छता व विनम्रता : मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सरकार के दो प्रमुख लक्ष्य हैं- स्वच्छता और विनम्रता.
सरकार इन दोनों लक्ष्यों को आत्मसात कर कांवरियों का अभिवादन करेगी. किसी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. देवघर में दूसरे चरण के क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जायेगा. देवघर में टूरिस्ट सर्किल कैसा होगा, इसका निर्णय मंगलवार को देवघर में होने वाली श्रावणी मेला की समीक्षा बैठक में लिया जायेगा.

लुंगुबुरु की पहाड़ी पर सड़क बनाये वन विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि लुंगुबुरु को राज्य सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है. यहां पर वन विभाग की टीम भेज कर सोलर फार्मिंग और पहाड़ी के ऊपर जाने के लिए सड़क बनायी जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि मलूटी (टेराकोटा) के मूल स्वरूप को कायम रखा जाये, इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. मूल स्वरूप को ध्यान में रखकर ही कार्य को आगे बढ़ाया जाये.
रांची व देवघर में एक्वा पार्क बनाने की दिशा में कार्य करे विभाग, आड्रे हाउस को बनायें कल्चरल हब
श्री दास ने कहा कि रांची और देवघर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक्वा पार्क बनाने की दिशा में विभाग कार्य करे. रांची स्थित आड्रे हाउस को सांस्कृतिक हब में परिवर्तित करने का कार्य विभाग शुरू करे. उन्होंने कहा कि कमल क्लब से विभाग खेल मैदान की सूची प्राप्त करे. उन खेल मैदानों को सरकार विकसित करने की योजना बनायेगी.
बैठक में विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, हेड ऑफ फॉरेस्ट संजय कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा, पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा, खेल कूद निदेशक अनिल कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
आनेवाले दिनों में इनका होगा उद्घाटन
पतरातू डैम में बन रहा पर्यटन स्थल
रांची में बन रहा होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
नेतरहाट में टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स
रजरप्पा में बन रहा यात्री निवास
इनकी रखी जायेगी आधारशिला
देवघर में प्रसाद योजना
स्वदेश दर्शन योजन के तहत दलमा-चांडिल-गेतलसूद-नेतरहाट-बेतला इको-टूरिज्म सर्किट
लुंगुबुरु में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सामुदायिक भवन
दुमका में म्यूजियम, ओपेन एयर थिएटर और ऑडिटोरियम
इटखोरी में टेंपल कॉम्प्लेक्स
चांडिल डैम में पर्यटन सुविधा केंद्र
झारखंड में जल्द होगी अमीन की बहाली, दिया जायेगा प्रशिक्षण
सीएम ने की राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अमीन की बहाली जल्द होगी. राज्य के विभिन्न प्रखंडों में अमीन की कमी है. इससे जमीन मापी में काफी मुश्किलें हो रही हैं. ऐसे में जल्द ही अमीन नियमावली में संशोधन करते हुए बहाली की जायेगी. रांची विश्वविद्यालय में अमीन का कैंपस सेलेक्शन होगा. वहीं राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में अमीन के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
खतियान नहीं है, फिर भी लें लगान : मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के खतियान नहीं हैं या खतियान अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं, तो उनका भी लगान लें और रसीद निर्गत करें. डिजिटाइजेशन नहीं होने की शिकायत लगातार मिल रही है. अब अंचलाधिकारी खतियान के अलावा दूसरे उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर संतुष्ट हों तथा रैयतों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दें.
टाना भगत का लगान व निबंधन हो : सीएम ने कहा कि सरकार ने टाना भगतों की भूमि पर सेस माफ किया है. उनकी भूमि का लगान और निबंधन सुनिश्चित होना चाहिए. अंचल अधिकारी हल्का स्तर पर शिविर लगाकर टाना भगतों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें.
गलत जानकारी को सुधारें : मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि से संबंधित जानकारी अॉनलाइन में गलत दर्ज है, तो उसमें अपर समाहर्ता सुधार करें. जिला स्तर पर इस पर कार्रवाई हो.
अवैध बंदोबस्ती मामले में रसीद निर्गत हो : विभागीय सचिव केके सोन ने कहा कि सारे अंचलाधिकारी अवैध जमाबंदी में रसीद निर्गत करें. यह देखें कि जिस जमीन को अवैध जमाबंदी के रूप में चिह्नित किया गया है और उसमें अंतिम आदेश नहीं आया है, तो पूर्व में निर्गत मैनुअल लगान रसीद के आधार पर अॉनलाइन लगान रसीद निर्गत करने की व्यवस्था करें. मामले में अंतिम आदेश आता है कि जमाबंदी गलत है, तो ही रसीद निर्गत करना रोकें. रैयत अपने प्रखंड के सीओ के समक्ष ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए आवेदन करें
मानकी, मुंडा सहित अन्य की राशि दोगुनी : सीएम ने कहा कि 2014 के पहले की तुलना में मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान एवं डाकुआ की सम्मान राशि दोगुनी की गयी है. विभाग ने बताया कि ऐसे 21 हजार लोगों में से 18 हजार को सम्मान राशि मिल रही है. इस पर सीएम ने कहा कि छूटे हुए लोगों को भी सम्मान राशि का भुगतान शीघ्र करें. जहां मानकी, मुंडा एवं ग्राम प्रधान के पद रिक्त हैंं, वहां के योग्य अभ्यर्थी उपायुक्त को नियुक्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं.
बैठक में मंत्री राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार केके सोन व विभाग के अधिकारी ए मुथुकुमार, राम कुमार सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें