36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 33 को बनाया नामजद व 300 अज्ञात भी आरोपी पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

एकरा मसजिद के पास शांति भंग करने, तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एकरा मसजिद के समीप शुक्रवार की रात शांति भंग करने, तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कर लिया गया […]

एकरा मसजिद के पास शांति भंग करने, तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एकरा मसजिद के समीप शुक्रवार की रात शांति भंग करने, तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. केस लोअर बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है. केस में 33 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
नामजद आरोपियों में टिंकू व एनामुल (दोनों भाई), इमरान, मो राजन, टिंकू उर्फ टुरू, मो आजाद, कुरकुर, शेरा, मतिउल्ला, फिरदाैस उर्फ बबलू टाइगर, वकास, बाबा, तलहा, इकबाल, अतीक उर्फ बुलेट, अनडोजर, बबलू छिपकिली, आदिल, मो सैफ, मो शोएब, मो जमील, अब्दुल्लाह, पप्पे, आमिर, फिदा उर्फ माजीव, कल्लू उर्फ पनेड़ी, रौशन, छोटू, मुन्ना, मोसरफ, कारा उर्फ सुहैल, बाबुल अजीत, कुर्शीद शामिल हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है. पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है, ताकि केस डायरी में उनका नाम लाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
पुलिस ने प्राथमिकी में लिखा है कि डोरंडा एयरपोर्ट में तीन युवकों के साथ मारपीट की घटना के बाद लोग एकरा मस्जिद के पास जुटने लगे. लोगों ने हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ में शामिल लोग राहगीरों के साथ मारपीट करने लगे. गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
शिकायतकर्ता पुलिस अधिकारी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उन्होंने प्राथमिकी के नामजद आरोपियों को घटना को अंजाम देते देखा था. वह अन्य आरोपियों को भी बाद में देखकर पहचान कर सकते हैं. प्राथमिकी के अनुसार मारपीट की घटना के दौरान राहगीरों को भी चोट लगी थी. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया था.
संवेदनशील इलाके में दूसरे दिन भी पुलिस की तैनाती
रांची : शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाके लोअर बाजार बाजार थाना क्षेत्र, रतन पीपी के पास, डोरंडा के विभिन्न इलाके में दूसरे दिन भी पुलिस की तैनाती बनी रही. पुलिस संवेदनशील इलाके मेें गश्त के साथ लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रख रही है. सिटी एसपी से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के बाद जवानों को हटाया जायेगा. इधर, एयरपोर्ट रोड में मारपीट, राजेंद्र चौक में तोड़फोड़ और लोअर बाजार थाना में दर्ज केस में किसी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.
पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों के बारे में पूरा सत्यापन किया जा रहा है. जांच के बाद ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एयरपोर्ट रोड में युवकों के साथ मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस तकनीकी शाखा के जरिये भी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए पहल करने की जरूरत : कमाल खान
रांची : सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए समाज के सभी लोगों को पहल करने की जरूरत है. हमें आपस में लड़वाने वाला धर्म नहीं है. उक्त बातें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कही.
वे अंजुमन इस्लामिया सभागार में रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ राजधानी की वर्तमान हालत पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मॉब लिंचिंग सहित अन्य तरह की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन को दिया है. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि व्यक्ति चाहे कितनी भी पहुंचवाला क्यों नहीं हो, उस पर कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने लोगों से आपसी द्वेष छोड़कर प्रेम-मोहब्बत के साथ रहने की अपील की. साथ ही व्हाट्सएप पर चल रही गलत बातों को वायरल नहीं करने को कहा. कहा कि घटना में जो लोग दोषी पाये जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद ने समाज में शांति व सदभाव कायम करने की बात कही. अंजुमन के महासचिव हाजी मुख्तार अहमद ने सांप्रदायिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की. महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने शहर में अमन-चैन व शांति के लिए धार्मिक संगठन के लोगों से आगे आने की बात कही. ललित ओझा ने मॉब लिंचिंग पर जागरूकता अभियान चलाकर इसे रोकने की अपील की.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीर्लूरहमान ने कहा कि समय-समय पर पुलिस-पब्लिक बैठक होती रहनी चाहिए. व्यवसायी प्रतिनिधि गिरीश मल्होत्रा ने जुलूस के समय भड़काने वाली बातों से दूर रहने की सलाह दी. मौके पर रविंद्र वर्मा सहित अन्य ने विचार रखे. बैठक में रिजवान खान, रउफ गद्दी, पप्पू गद्दी, प्रोफेसर सज्जाद, हाजी फिरोज, मंजर इमाम, नौशाद, डब्बू भाई, डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार, सिटी डीएसपी अमित कुमार, शाहिद टुकलू, बबलू, राजू खान आदि मौजूद थे.
जन आक्रोश सभा की सफलता से घबराये लोग कर रहे हैं आलोचना
रांची : मुत्तेहदा मुस्लिम महाज के संयोजक डॉ मौलाना अोबेदुल्लाह कासमी और झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि जन आक्रोश सभा की सफलता से घबराये लोग कार्यक्रम की आलोचना कर रहे हैं. कहा कि शहर में अमन व शांति बहाल रखने में हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.
झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि जन आक्रोश सभा को राजेंद्र चौक की घटना से जोड़ा जाना पूरी तरह से गलत है. मॉब लिंचिंग के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. मौके पर मौलाना असगर मिस्बाही, एस अली, हाजी उमर, फहीम, परवेज उमर, एजाज गद्दी, नदीम इकबाल आदि मौजूद थे.
कई लोगों पर फर्जी मुकदमा कराने का आरोप
रांची : झारखंड उलगुलान मोर्चा की बैठक डोरंडा के कुसाई कॉलोनी में हुई. इसमें मोर्चा अध्यक्ष रवि पीटर ने कहा कि पांच जुलाई को डोरंडा के उर्स मैदान में मॉब लिंचिंग के विरोध में हुई आमसभा मामले में कई लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है. झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद पर भी षडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमा दायर कराया गया है.
कहा गया कि इसकी पुन: जांच पड़ताल कर ही मुकदमा दर्ज किया जाये, वरना झारखंड उलगुलान मोर्चा, आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा, झारखंड क्रांति मोर्चा सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के लोग न्याय के लिए सड़क पर उतरेंगे. बैठक में इशांत सोनी, प्रकाश राय, अजहर मल्लिक, गणेश दास सुबोध दांगी, विकास सिंह, दशरथ मुंडा, अजीत कुमार महतो, पुष्पा टेटे आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें