रांची : राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए च्वाइस ऑप्शन में अब प्राइवेट विवि के कॉलेज भी शामिल होंगे. राज्य सरकार ने इससे संबंधित पत्र रांची विवि को उपलब्ध कराया है. राज्य सरकार की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के माध्यम से नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर नामांकन की जिम्मेवारी रांची विवि को दी गयी है.
प्राइवेट विवि को शामिल करने का पत्र मिलने के बाद रांची विवि प्रशासन ने सरकार को पत्र भेज कर प्राइवेट विवि व इसके अंतर्गत बीएड कॉलेजों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके.
नामांकन के लिए अॉनलाइन कॉलेज च्वाइस ऑप्शन देने की अंतिम तिथि सात जुलाई तक निर्धारित की गयी है. नामांकन के लिए राज्य में पहली बार आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 18,663 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
राज्य के विभिन्न विवि में कुल 126 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 12,500 सीटें हैं. इनमें रांची विवि के 29 कॉलेज में 2850 सीट, नीलांबर-पीतांबर विवि के12 कॉलेज में 1200 सीट, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में 100 सीट, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के 25 कॉलेज में 2550 सीट, विनोबा भावे विवि के 29 कॉलेज में 2750 सीट, कोल्हान विवि के 16 कॉलेज में 1650 सीट व सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के 14 कॉलेज में 1400 सीट शामिल हैं.
अब राज्य के पांच प्राइवेट विवि के कॉलेजों को शामिल करने पर 600 सीटें बढ़ जायेंगी. इनमें एमिटी विवि में 100 सीट, राधा गोविंद विवि में 100 सीट, राय विवि में 100 सीट, रामचंद्र चंद्रवंशी विवि गढ़वा में (दो कॉलेज) 200 सीट व नेताजी सुभाष विवि में 100 सीट शामिल है.
इस तरह कुल 18,500 सीटें नामांकन के लिए उपलब्ध होंगी. सात जुलाई को च्वाइस अॉप्शन देने के बाद देर शाम आवंटन से संबंधित सूचना जारी कर दी जायेगी, ताकि विद्यार्थी का जिन कॉलेजों में चयन होगा, वे वेबसाइट से पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर संबंधित कॉलेज में 10 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने साथ सभी प्रमाण पत्र/अंक पत्र की मूल प्रति लानी होगी. प्रमाण पत्र की जांच की जिम्मेवारी संबंधित कॉलेज को दी गयी है.