31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरटीसी कॉलेज में स्नातक के 350 छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा

उच्च शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2018-21 के लिए नहीं दी संबद्धता बीए-बीकॉम के छात्र स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए जमा हो गया है परीक्षा फॉर्म, नहीं मिलेगा प्रवेश पत्र रांची : रामटहल चौधरी कॉलेज (आरटीसी)ओरमांझी को सरकार ने सत्र 2018-21 के लिए संबद्धता नहीं […]

उच्च शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2018-21 के लिए नहीं दी संबद्धता
बीए-बीकॉम के छात्र स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए जमा हो गया है परीक्षा फॉर्म, नहीं मिलेगा प्रवेश पत्र
रांची : रामटहल चौधरी कॉलेज (आरटीसी)ओरमांझी को सरकार ने सत्र 2018-21 के लिए संबद्धता नहीं दी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है. विवि स्तर से भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उप कुलसचिव कार्यालय ने पत्र परीक्षा विभाग को भेज दिया. विवि द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. कॉलेज में स्नातक कला व वाणिज्य संकाय मिला कर लगभग 350 विद्यार्थी सत्र 2018-21 में अध्ययनरत हैं. सरकार द्वारा संबद्धता नहीं दिये जाने से इन विद्यार्थियों का एक वर्ष बेकार चला जायेगा. विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा हो गया है.
विवि ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की दी अनुमति : कॉलेज ने बिना संबद्धता के नामांकन लिया, तो विवि ने सरकार की स्वीकृति के बिना ही विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म जमा करने की अनुमति दे दी.
अन्य कॉलेजों को कैसे मिली संबद्धता : आरटीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पारस नाथ महतो ने कहा कि कॉलेज की ओर से फिर से प्रस्ताव जमा किया जायेगा. कॉलेज वर्ष 1988 से संचालित है. अब तक संबद्धता मिलती रही है. आरटीसी कॉलेज के साथ ही अन्य कॉलेजों की संबद्धता का भी प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें से दो कॉलेज की संबद्धता को स्वीकृति मिल गयी है. कॉलेज प्रयास करेगा कि विद्यार्थियों का एक वर्ष बेकार नहीं जाये. इसके लिए विभाग से आग्रह किया जायेगा.
विभाग ने रांची विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है
कॉलेज को संबद्धता मिलने की प्रक्रिया
आरटीसी कॉलेज अस्थायी संबद्धता के आधार पर चल रहा है. प्रत्येक सत्र में संबद्धता के लिए कॉलेज को आवेदन जमा करना पड़ता है. कॉलेज संबद्धता के लिए विवि में आवेदन करता है. विवि द्वारा कॉलेज के संसाधनों की जांच की जाती है. जांच रिपोर्ट पर संबद्धता कमेटी की बैठक में विचार किया जाता है. कमेटी की स्वीकृति के बाद अनुशंसा उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजी जाती है. निदेशालय से स्वीकृति मिलने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया पूरी होती है.
बिना संबद्धता के लिया गया विद्यार्थियों का नामांकन
कॉलेज ने बिना संबद्धता के विद्यार्थियों का नामांकन ले लिया. अब सरकार से संबद्धता नहीं मिलने पर विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे.
समय पर नहीं मिलने के कारण प्रस्ताव अस्वीकृत
उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा विवि को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कॉलेज की संबद्धता के लिए समय पर प्रस्ताव नहीं मिला. समय पर प्रस्ताव नहीं मिलने के कारण प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया है. वहीं विवि की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विवि ने गत वर्ष मई में ही प्रस्ताव निदेशालय को भेज दिया था. निदेशालय ने लगभग एक वर्ष बाद प्रस्ताव को खारिज करने की जानकारी विवि को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें