रांची : श्री केडिया सभा के तत्वाधान में श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत 30 जून, दिन रविवार को दादी जी के मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम मिश्री देवी-रामअवतार केडिया के निवास स्थान शांति निकेतन, भुईया टोली, गाड़ीखाना बाईलेन (टोरेन्ट बजाज शो रूम की सामने) में शाम 3:30 बजे से 7:00 बजे तक बड़े ही धूमधाम से होगा.
इस दौरान दादी मां की पावन ज्योत प्रज्वलित कर मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन होगा. इसके बाद दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. सभासदों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मंगलपाठ का श्रवण करें एवं पुण्य के भागी बनें. यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.