Advertisement
रांची: जेल आइजी पहुंचे घाघडीह कारा चार कक्षपाल निलंबित,भेजा जेल
रांची/जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच गैंगवार की घटना की जांच करने बुधवार को जेल आइजी वीरेंद्र भूषण पहुंचे. उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा और घटना स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ एआइजी तुषार रंजन गुप्ता भी थे. आइजी सुबह 11.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक जेल परिसर […]
रांची/जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच गैंगवार की घटना की जांच करने बुधवार को जेल आइजी वीरेंद्र भूषण पहुंचे. उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा और घटना स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ एआइजी तुषार रंजन गुप्ता भी थे.
आइजी सुबह 11.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक जेल परिसर में रहे. बंदियों और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ के बाद आइजी ने तिलकामांझी (इ वन वार्ड) और आरुणी वार्ड का निरीक्षण भी किया. मंगलवार को यहीं मारपीट की घटना में बंदी मनोज सिंह की मौत हो गयी थी.
आइजी ने कहा कि मामले में जरूरत से ज्यादा जेल प्रशासन द्वारा बल का प्रयोग किया गया. ड्यूटी में शिथिलता के आरोप में चार कक्षपाल को निलंबित कर जेल भेजा गया है. वहीं दो पूर्व सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. आइजी ने माना कि घटना के बाद बल प्रयोग करना पड़ता है, लेकिन यहां जरूरत से अधिक बल प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई होगी. वहीं टेलीफोन बूथ की संख्या बढ़ायी जायेगी.
इनके खिलाफ हुई प्राथमिकी : घाघीडीह केंद्रीय कारा में मारपीट के बाद कैदी की मौत के मामले में जेल के चार कक्षपालों को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कक्षपाल में अनिल कुमार, पंकज कुमार मंडल, राम प्रताप यादव और संतोष कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार कक्षपालों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement