बुढ़मू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, दिया आदेश
रात दो बजे किया निरीक्षण, कर्मचारियों की कमी की मिली शिकायत
निदेशक प्रमुख को दिया डेपुटेशन स्थगित करने का आदेश
रांची : प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती गुरुवार की देर रात बुढ़मू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में काफी अव्यवस्था मिली. अस्पताल में कर्मचारियों की कमी थी. इसके बाद शुक्रवार को श्री चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक सुमंत मिश्र से बात की. उनको बुढ़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिया. साथ ही बुढ़मू में पदस्थापित कर्मचारियों और डॉक्टरों का डेपुटेशन अविलंब स्थगित कर उन्हें बुढ़मू भेजने का भी आदेश दिया.
इससे पहले अस्पताल निरीक्षण के दौरान श्री चक्रवर्ती को अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर दिनेश के अलावा दो एएनएम, एक गार्ड और एक आदेशपाल मिले. श्री चक्रवर्ती को बताया गया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है. स्वास्थ्य केंद्र में कोई कंपाउंडर नहीं है. फार्मासिस्ट भी नहीं है. ऑपरेटर के अभाव में एक्स-रे मशीन की सील तक नहीं खोली जा सकी.
डॉ दिनेश ने मुख्य सचिव से कहा : सर, यहां कोई नहीं रहना चाहता है. सभी लोग पोस्टिंग के बाद डेपुटेशन पर रांची भाग जाते हैं. मुख्य सचिव ने डॉक्टर से एंबुलेंस के बारे में पूछा. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में एंबुलेंस की कोई सुविधा नहीं है. इस वजह से मरीजों को काफी दिक्कत होती है. बुढ़मू में निजी वाहन भी नहीं मिलते हैं. जरूरत पड़ने पर मरीजों को बहुत परेशानी होती है. लोग किसी तरह से मरीजों को ढोकर लाते हैं. मुख्य सचिव ने अस्पताल में मौजूद जीवन रक्षक दवाओं और एंटी रेबीज दवाओं के बारे में पूछा. लेकिन ये दवाएं भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. इस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त की. हालांकि वह अस्पताल की साफ -सफाई देख कर संतुष्ट हुए. उन्होंने अस्पताल की उपस्थिति पंजी मंगवायी.