17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का करियर एंड एजुकेशन फेयर आज से

रांची : प्रभात खबर का दो दिवसीय करियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन 21 और 22 जून को होगा. मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल में आयोजित इस फेयर का उदघाटन शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय दिन के 11.15 बजे करेंगे. इस फेयर में देश के नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थान हिस्सा […]

रांची : प्रभात खबर का दो दिवसीय करियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन 21 और 22 जून को होगा. मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल में आयोजित इस फेयर का उदघाटन शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय दिन के 11.15 बजे करेंगे. इस फेयर में देश के नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थान हिस्सा ले रहे हैं.

इन संस्थानों में एडमिशन के लिए विद्यार्थी और अभिभावक इस फेयर का लाभ उठा सकते हैं. एक छत के नीचे सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने-अपने संस्थानों में चल रहे कोर्स, शुल्क आदि की जानकारी देंगे. यहां अॉन स्पॉट एडमिशन की भी सुविधा मिलेगी. फेयर में विषय विशेषज्ञों व संस्थान के वरीय सदस्य विद्यार्थियों की काउंसेलिंग भी करेंगे.
प्रतिभा सम्मान के लिए करायें पंजीयन
होटल कैपिटोल हिल में आयोजित इस दो दिवसीय फेयर में विद्यार्थी प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाने वाले सीबीएसइ और आइसीएसइ 10वीं के साथ-साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत व इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थी भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए अंक पत्र की मूल कॉपी और छाया प्रति साथ लाना जरूरी है. विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क कर सकते हैं.
जो संस्थान ले रहे भाग : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड, जेआइएस ग्रुप एडुकेशनल इनिसिएटिव, ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, इक्फाइ यूनिवर्सिटी झारखंड, प्राइम एडुटेक कैरियर काउंसेलिंग एंड एडमिशन सेंटर, एक लक्ष्य एडमिशन प्वाइंट, जीएनआइअोटी ग्रुप अॉफ इंस्टीच्यूशंस ग्रेटर नोएडा, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, महर्षि मार्केंडेश्वर मुल्लाना-अंबाला हरियाणा, स्कूल अॉफ एरोनॉटिक्स दिल्ली, डॉ बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली, टेक्नो इंडिया ग्रुप आदि.
टिप्स देंगे नीलमणि श्रीवास्तव
करियर एंड एजुकेशन फेयर में विशेष रूप से इंजीनियरिंग में करियर अॉप्शन और जेइइ की तैयारी के लिए एलेन करियर इंस्टीट्यूट कोटा के फैकल्टी नीलमणि श्रीवास्तव विद्यार्थियों की काउंसेलिंग करेंगे और टिप्स देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें