Advertisement
बीआइटीटी : गाइडलाइन का पालन कर संबद्धता करायी
रांची : बीआइटीटी पॉलिटेक्निक ने एआइसीटीइ की 2012 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र 2016-17 के निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर संबद्धता की सभी कार्रवाई पूरी की है. बीआइटीटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित संबद्धता शुल्क भी सत्र 2016-17 व 2017-18 के लिए राज्य सरकार अौर राज्य प्रावौधिकी शिक्षा परिषद के निर्देशों […]
रांची : बीआइटीटी पॉलिटेक्निक ने एआइसीटीइ की 2012 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र 2016-17 के निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर संबद्धता की सभी कार्रवाई पूरी की है. बीआइटीटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित संबद्धता शुल्क भी सत्र 2016-17 व 2017-18 के लिए राज्य सरकार अौर राज्य प्रावौधिकी शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कर दिया.
सत्र 2016-19 एवं 2017-20 के छात्रों का नामांकन क्रमश: शैक्षणिक सत्र 2016-17 व 2017-18 में राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया. उसके बाद राज्य प्रावैधिकी शिक्षा परिषद ने सभी छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2016-17 व 2017-18 में रजिस्ट्रेशन भी किया. इसके बावजूद परिषद व झारखंड तकनीकी विवि ने सभी छात्रों को पूर्व के सभी सेमेस्टर की विधिवत परीक्षा ली अौर रिजल्ट भी प्रकाशित किया. संस्थान के अधिकारियों ने कहा है कि 14 मार्च 2019 के पहले राज्य सरकार/परिषद या विवि ने कभी भी संस्थान को एआइसीटीइ की 2012 की गाइडलाइन की सूचना दी ही नहीं गयी.
अब तीन साल बाद यानि 14 मार्च 2019 को संस्थान को सूचना दी जाती है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 व 2017-18 के लिए संबद्धता नहीं है. जबकि झारखंड तकनीकी विवि द्वारा संस्थान को शैक्षणिक सत्र 2018-19 अौर 2019-20 के लिए संबद्धता प्रदान कर दी है. संस्थान ने बैंक से ऋण लिया हुआ है अौर इसको चुकता करना संस्थान का कर्तव्य है.
संस्थान के चेयरमैन डॉ रंजीत कुमार व मुख्य सलाहकार प्रमोद कुमार ने कहा है कि विवि द्वारा 24 जून से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement