बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर तेतरटोली के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को धक्का मारने के बाद बाइक में ठोकर मार दी. घटना में बच्ची राखी कुमारी, बाइक सवार रोहित गोप व दिलीप गोप (जरिया, नहर टोला) घायल हो गये. वहीं बोलेरो सवार बुड़का सिसई निवासी सरक लोहरा व उसकी पत्नी रुक्मिणी देवी चोटिल हो गये.
आसपास के दुकानदारों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ राजीव ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहित गोप, दिलीप गोप व राखी कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया. बोलेरो सवार सरक लोहरा ने बताया कि वह गांव से बोलेरो भाड़ा पर लेकर रांची एयरपोर्ट गये थे. लौटने के दौरान उक्त घटना घटी. बोलेरो में दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे. पुलिस ने चालक सहित बोलेरो जब्त कर लिया है.