रांची: अबाधित विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर झामुमो ने बुधवार को विद्युत बोर्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
बाद में महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष से मिला और खराब ट्रांसफारमर व जजर्र तारों को बदलने की मांग की. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में जल्द ही एबी केबल कंडक्टर लगेंगे.
इससे आंधी-पानी में भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. अन्य समस्याओं को भी दूर करने का उन्होंने आश्वासन दिया. अध्यक्ष से मिलनेवालों में एजाज साह, राजेश सिंह, हेमलाल मेहता, वीरु साहू, मंटू लाला, संदीप गाड़ी, विजय शर्मा, मो साजिद व अन्य शामिल थे.