Advertisement
रांची से बेंगलुरु जा रहे गो एयरवेज के विमान में बच्ची की मौत, जानें पूरा मामला
रांची : गो एयरवेज के विमान जी8-387 से शनिवार को रांची से बेंगलुरु जा रही बच्ची दीपा कुमारी (एक वर्ष) की मौत हो गयी. रांची से विमान अपने तय समय (दोपहर 2.40 बजे) पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरा. विमान में 158 यात्री सवार थे. विमान अभी 20 मिनट ही उड़ा था कि उसमें सवार […]
रांची : गो एयरवेज के विमान जी8-387 से शनिवार को रांची से बेंगलुरु जा रही बच्ची दीपा कुमारी (एक वर्ष) की मौत हो गयी. रांची से विमान अपने तय समय (दोपहर 2.40 बजे) पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरा. विमान में 158 यात्री सवार थे. विमान अभी 20 मिनट ही उड़ा था कि उसमें सवार एक बच्ची को सांस लेने में परेशानी हुई. बच्ची के पिता अमित कुमार सिंह ने इसकी जानकारी एयर होस्टेस को दी.
एयर होस्टेस ने बच्ची के बीमार होने की बात विमान के कैप्टन को बतायी. बच्ची की स्थिति गंभीर होने पर पायलट ने विमान को वापस रांची लाने के लिए एटीसी से बात की. एटीसी से बात होने के बाद विमान वापस रांची की ओर मुड़ा और दोपहर 3.20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग रांची एयरपोर्ट पर हुई. विमान के उतरने के बाद आनन-फानन में बच्ची को एंबुलेंस से गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉ मनोज महतो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यहां से बच्ची के पिता उसे लेकर रानी चिल्ड्रेन अस्पताल ले गये. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. प्रबंधन ने बताया कि बच्ची की मौत अस्पताल आने से पूर्व ही हो चुकी थी. अमित कुमार सिंह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में रांची आये थे. वह विद्यानगर, वैल्लासी (कनार्टक) के रहने वाले हैं. उन्होंने इंदौर से दीपा को गोद लिया था.
इसकी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. वहीं की अदालत से 20 जून को इससे संबंधित प्रमाणपत्र मिलने वाला है. बच्ची की मौत किस कारण से हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. रांची से विमान दोबारा 3.50 बजे गंतव्य के लिए उड़ान भरा.
मुझे मामले की जानकारी नहीं है. मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं.
कुशाग्र, स्टेशन मैनेजर, गो एयरवेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement