विस चुनाव में प्रदेश भाजपा नेताओं को दिखानी होगी ताकत
प्रदेश के नेताओं के लिए चुनौती आसान नहीं
झारखंड सहित तीन राज्यों के विस चुनाव अमित शाह के लिए भी इम्तिहान
रांची : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व बदलने का असर संगठन में आनेवाले दिनों में दिखेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश नेताओं का दमखम देखेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के नेताओं को विधानसभा चुनाव में जमीनी ताकत दिखाने को कहा है. पूरी रणनीति के साथ चुनाव में जुटने को कहा है.
विधानसभा चुनाव में टारगेट 55 प्लस का है. प्रदेश के नेताओं के लिए यह चुनौती आसान नहीं है. पूरे संगठन को लगना होगा. ऐसे में पार्टी के अंदर गुटबाजी दूर कर नेताओं को जमीन पर काम कर दिखाना होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को विधानसभा वार रणनीति बनाने को कहा है. जिन इलाकों में पार्टी की पैठ कम है, उन क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाने को कहा गया है. प्रदेश में पार्टी के नेतृत्व को लेकर खलबली को भी केंद्रीय नेतृत्व ने शांत कर दिया है. पार्टी के आला नेताओं के तेवर स्पष्ट थे. उनके अनुसार पहले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगें. संगठन के कामकाज से प्रदेश अध्यक्ष बहुत उत्साहित नहीं हैं. प्रदेश नेतृत्व को लोकसभा की तरह परिणाम के लिए जमीन पर मेहनत करने को कहा गया है.