Advertisement
रांची :खलारी में सक्रिय हैं अमन श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गे
रांची : खलारी थाना क्षेत्र और आस-पास के इलाके में कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए अमन श्रीवास्तव गिरोह के कई अपराधी सक्रिय हैं. वे समय-समय पर अमन के निर्देश पर कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देते हैं. इस बात का खुलासा 25 मई को […]
रांची : खलारी थाना क्षेत्र और आस-पास के इलाके में कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए अमन श्रीवास्तव गिरोह के कई अपराधी सक्रिय हैं. वे समय-समय पर अमन के निर्देश पर कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देते हैं.
इस बात का खुलासा 25 मई को खलारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार मैकलुस्कीगंज निवासी मिनहाज आलम और फिरोज खान के स्वीकारोक्ति बयान से होता है. पुलिस ने उनके पास से रंगदारी में वसूले रुपये भी बरामद किये थे.
मिनहाज ने बताया है कि वर्तमान में गिरोह का सुप्रीमो अमन श्रीवास्तव है. उसके निर्देश पर ही स्थानीय प्रमुख सदस्य फिरोज खान, खलारी थाना क्षेत्र निवासी मो महमूद आलम उर्फ नेपाली, जहीर अंसारी, असलम अली उर्फ असलम अंसारी रंगदारी वसूलते हैं.
दोनों अपराधी भी गिरफ्तारी के पूर्व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर कोयला कारोबारी और ठेकेदार से करीब 13 लाख रुपये रंगदारी वसूले थे. मिनहाज के मुताबिक अपराधी कोयला कारोबारी और ठेकेदारों को अमन श्रीवास्तव का हवाला देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं.
जिसके कारण वे भय से गिरोह के सदस्यों को रुपये देने को तैयार हो जाते हैं. रंगदारी में वसूले गये 13 लाख रुपये में आठ लाख तीस हजार रुपये अमन श्रीवास्तव को पहुंचाया जाना है. बाकी पैसा गिरोह के दूसरे सदस्य आपस में बांट लेते हैं. अमन श्रीवास्तव को रुपये पहुंचाये जाने के दौरान ही दोनों पकड़े गये थे.
उल्लेखनीय है कि अमन श्रीवास्तव की खलारी और दूसरे इलाके में गतिविधियों और अपराध की योजना बनाये जाने को लेकर पूर्व में विशेष शाखा सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी रिपोर्ट कर चुकी हैं. अमन श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव की मौत के बाद से गिरोह का सरगना बना है.
गिरोह का सरगना बनने के बाद वह पांडेय गिरोह, जिसे विकास तिवारी संभालता है उसके गिरोह के अपराधियों से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए नये अपराधियों को भी गिरोह में शामिल किया है. वह खुद भी कई बार लोगों को रंगदारी के लिए फोन करता है. इसके साथ ही उसके गिरोह में शामिल लोग उसके नाम पर रंगदारी के लिए फोन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement