रांची : जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में रिटायर्ड डीएसपी एजरा बोदरा सहित छह लोगों को वन विभाग के कर्मियों ने गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल नौ लोग फरार होने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के पास से चार लाइसेंसी बंदूक, 38 गोली, तीन खोखा, दो कार शेवरलेट की स्पार्क कार संख्या जेएच-01एबी-9186, मारुति की जेन कार संख्या जेएच-09सी-7516 के अलावा करीब 16 किलोग्राम सूअर का मांस और चाकू आदि जब्त किये गये हैं.
Advertisement
जंगली सूअर का किया शिकार, रिटायर्ड डीएसपी सहित छह पकड़ाये, भेजे गये जेल
रांची : जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में रिटायर्ड डीएसपी एजरा बोदरा सहित छह लोगों को वन विभाग के कर्मियों ने गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल नौ लोग फरार होने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के पास से चार लाइसेंसी बंदूक, 38 गोली, तीन खोखा, दो कार शेवरलेट […]
इस मामले में वन प्राणी अधिनियम के तहत रेंजर आरके सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि रेंजर श्री सिंह के निर्देश पर वनकर्मी शिव नारायण महतो, भूपेंद्र प्रसाद, कुणाल वर्मा, दीपक लकड़ा, भदिया महतो, अमर किशोर और चमरा वेदिया ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
किस तरह वारदात को दिया गया अंजाम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 मई को रिटायर्ड डीएसपी और 14 सहयोगी जंगली सूअर का शिकार करने होड़हाप जंगल गये थे. इन लोगों ने जंगली सूअर का शिकार भी कर लिया. फिर सूअर को लेकर वे लोग जंगल में ही स्थित वाटर फॉल के पास पहुंचे. वहां पर सूअर को काट कर आपस में बांट रहे थे.
इसकी सूचना मिलने पर रेंजर आरके सिंह के निर्देश पर वन विभाग के कर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपियों को हरवे-हथियार के साथ गुरुवार शाम सात बजे गिरफ्तार कर लिया. मौके से बरामद सूअर के मांस की जांच भी करायी गयी.
जंगल के बीच स्थित वाटर फॉल पर सूअर का मांस बंटवारा करने के दौरान धराये आरोपी
नौ लोग भागने में सफल रहे, कोर्ट में पेशी के बाद छह आरोपियों को भेजा गया जेल
चार बंदूक, 38 गोली और दो कार के साथ सूअर का 16 किलोग्राम मांस भी बरामद
इन्हें किया गया गिरफ्तार
नीरज बोदरा (पिता पौलुस बोदरा), सेनहरी गली, कडरू, पुलटोली, अरगोड़ा, रांची
अजीत कुमार पंकज (पिता स्व. चार्ल्स ऑथर विलियम पंकज), प्रीतम अपार्टमेंट फेज-2, फ्लैट नंबर एफ 22, कटहल टोली बहुबाजार, लोअर बाजार, रांची
वाल्टर खलखो (पिता स्व. मसीचरण खलखो, बड़कुंबा, तिरिल टोला, टाटीसिल्वे, रांची)
हीरालाल भेंगरा (पिता स्व. फिलिप भेंगरा), न्यू गार्डेन, सिरमटोली, चुटिया, रांची
संजय कच्छप (पिता स्व. धाना कच्छप), बड़कुंबा, लोवाटोली, टाटीसिल्वे, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement