Advertisement
रांची : निर्बाध बिजली देने के दावे झूठे साबित हुए : झाविमो
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के अपने दावे को अमलीजामा नहीं पहना सके. अपनी इस नाकामी व झूठे दावे के लिए उन्हें राज्य की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. राज्य के मुखिया ने कहा था कि 2018 […]
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के अपने दावे को अमलीजामा नहीं पहना सके. अपनी इस नाकामी व झूठे दावे के लिए उन्हें राज्य की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. राज्य के मुखिया ने कहा था कि 2018 तक निर्बाध बिजली उपलब्ध नहीं करा सका, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा.
दिलचस्प बात यह है कि सीएम जनता को निर्बाध बिजली तो दे नहीं सके, लेकिन वोट नहीं मांगने के अपने वादे को निभाने की बजाय सीएम साहब ने उल्टे वोट मांगने की अपनी रफ्तार को और बढ़ा दिया है. श्री सिंह ने कहा कि सीएम साहब अभी चुनावी मोड में है़ं इन्हें जनता से किये अपने वादे की सुध नहीं है. पूरे झारखंड में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के उनके दावे की हवा निकल गयी है. सुदूरवर्ती गांवों-कस्बों, जिलों की तो बात ही छोड़िये, राजधानी रांची में बिजली नहीं मिल रही है़
झाविमो नेता ने कहा कि गिरिडीह, पलामू, चतरा, लातेहार, गुमला, गढ़वा, देवघर, खूंटी, लोहरदगा सहित 13 जिलों की तो हालत बदतर है. जनता की परेशानी को कोई देखने वाला नहीं है. रांची में 2016 में प्रारंभ 400 करोड़ की लागत से विद्युत सुदृढ़ीकरण की आरएपीडीआरपी योजना के 90 फीसदी पूरा होने के बाद भी निर्बाध बिजली नहीं मिलना दुखद है. रघुवर सरकार की तमाम घोषनाएं व वादे हवा-हवाई है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement