Advertisement
नीति आयोग ने झारखंड के जिलों की जारी की रैंकिंग, स्वास्थ्य सूचकांक में लोहरदगा टॉप, चतरा नीचे
रांची : भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवा के 27 बिंदुओं के आधार पर नीति आयोग द्वारा झारखंड के जिलों की वार्षिक रैंकिंग जारी की गयी है. यह रैकिंग वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए है. इसमें लोहरदगा टॉप पर है और चतरा सबसे नीचे. जबकि राजधानी रांची दूसरे स्थान पर है. धनबाद को 23वें स्थान […]
रांची : भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवा के 27 बिंदुओं के आधार पर नीति आयोग द्वारा झारखंड के जिलों की वार्षिक रैंकिंग जारी की गयी है. यह रैकिंग वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए है. इसमें लोहरदगा टॉप पर है और चतरा सबसे नीचे. जबकि राजधानी रांची दूसरे स्थान पर है. धनबाद को 23वें स्थान पर रखा गया है.
इधर, रिपोर्ट की प्रति के साथ स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि सूचकांक की समीक्षा कर उसमें सुधार करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. ये एचएमआइएस तथा एनएफएचएस के डाटा से तैयार किये गये हैं.
सचिव ने लिखा है कि इस वित्तीय वर्ष से प्रत्येक माह के लिए ये सूचकांक जारी किये जायेंगे. उन्होंने इसके अनुरूप ही अपने जिलों की मॉनीटरिंग का निर्देश दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर प्रखंड वार ऐसे सूचकांक तैयार किये जायें, जिससे कि कम उपलब्धि वाले प्रखंडों को विशेष रूप से चिह्नित कर उनमें सुधार किया जा सके.
नीति आयोग के अनुसार क्या है जिलों की रैंकिंग
1. लोहरदगा 2. रांची 3. पूर्वी सिंहभूम 4. बोकारो 5. पलामू 6. खूंटी 7. सिमडेगा 8. गोड्डा 9. लातेहार 10. सरायकेला 11. देवघर 12. दुमका 13. हजारीबाग 14. गुमला 15. जामताड़ा 16. साहेबगंज 17. रामगढ़ 18. गढ़वा 19. गिरिडीह 20. कोडरमा 21. पाकुड़ 22. प सिंहभूम 23. धनबाद 24. चतरा.
इन 27 बिंदुओं के आधार पर तय किया गया है रैकिंग का पैमाना
1. गर्भवती माताओं का चार से अधिक बार एंटी नेटल चेकअप (एएनसी) का प्रतिशत
2. पहले तीन महीने में एएनसी कराने का प्रतिशत
3. कुल अनुमानित गर्भवती महिलाओं में एएनसी कराने वाली महिलाओं का प्रतिशत
4. गर्भवती महिलाओं की एनिमिया जांच का प्रतिशत
5. एएनसी के दौरान गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन जांच का प्रतिशत
6. जन्म का सेक्स रेशियो
7. कुल अनुमानित डिलिवरी में सांस्थानिक डिलिवरी का प्रतिशत
8. होम डिलिवरी में प्रशिक्षित हेल्थ वर्कर द्वारा डिलिवरी कराये जाने का प्रतिशत
9. जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान करने वाले नवजातों का प्रतिशत
10. लो बर्थ वेट के नवजातों का प्रतिशत
11. जन्म के दौरान बच्चों के वजन का प्रतिशत
12. पांच वर्ष से कम अायु के अंडरवेट बच्चों का प्रतिशत
13. पांच वर्ष से कम आयु के ठिगने बच्चों का प्रतिशत
14. पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रतिशत, जिनका डायरिया का इलाज हुआ हो
15. पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में सांस की बीमारी का प्रतिशत
16. पांच वर्ष से कम अायु के कुल बच्चों में कुपोषित बच्चों का प्रतिशत
17. छह से 23 माह के बच्चों का प्रतिशत जिन्हें समुचित आहार मिला हो.
18. जिन्हें समुचित आहार न मिला हो, ऐसे बच्चों का प्रतिशत
19. पूर्ण टीकाकृत बच्चों का प्रतिशत
20. टीबी केस नोटिफिकेशन रेट
21. टीबी ट्रीटमेंट सक्सेस रेट
22. अांगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा कम से कम एक गांव में स्वच्छता और पोषण दिवस मनाने का प्रतिशत
23. सब सेंटर व पीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलने का अनुपात
24. इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड को पूरा करने वाले पीएचसी का प्रतिशत
25. फर्स्ट रेफरल यूनिट का अनुपात
26. जिला अस्पतालों में स्पेशिलिस्ट की सेवाओं का अनुपात
27. फर्स्ट रेफरल यूनिट (जहां लेबर रूम की सुविधा हो) का प्रतिशत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement