रांची : रांची जिला में एक महिला अपने चार साल के बेटे के साथ जिंदा जल गयी. स्कूटी, टीवी, सिलाई मशीन और घर के तमाम सामान जल गये. मामला रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र का है.
मांडर थाना क्षेत्र के बिसहाखटंगा पंचायत अंतर्गत जोलहाटोली में शुक्रवार देर रात एक घर में आग लग गयी. देर रात करीब दो बजे आग लगने की वजह से घर में सो रही महिला अपने अपने चार साल के बच्चे के साथ जिंदा जल गयी.
बताया जाता है कि आग आधी रात के बाद लगी. मृतका का नाम पंछी उराईन (25) है. चार साल के बच्चे का नाम अनुदीप उरांव है. पंछी का पति चेन्नई में नौकरी करता है.
लोगों ने बताया कि देर रात करीब 12:30 बजे घर में आग लग गयी. संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें दो लोग जिंदा जल गये. आग में घर में रखी स्कूटी, टीवी, सिलाई मशीन व अन्य सामान जल गये.