Advertisement
रांची : बार एसोसिएशन का चुनाव आज, तैयारियां पूरी
रांची : जिला बार एसोसिएशन के सत्र 2019-2021 का चुनाव शुक्रवार (दस मई) को होगा. चुनाव की तैयारियां पूरी कर लीगयी हैं. चुनाव के लिए जिला बार एसोसिएशन के नये भवन स्थित बेसमेंट में दो सेंटर बनाये गये हैं. दोनों सेंटर में 22-22 बूथ बनाये गये हैं. सेंटर एक में अल्फाबेटिकल ए से एम तक […]
रांची : जिला बार एसोसिएशन के सत्र 2019-2021 का चुनाव शुक्रवार (दस मई) को होगा. चुनाव की तैयारियां पूरी कर लीगयी हैं. चुनाव के लिए जिला बार एसोसिएशन के नये भवन स्थित बेसमेंट में दो सेंटर बनाये गये हैं.
दोनों सेंटर में 22-22 बूथ बनाये गये हैं. सेंटर एक में अल्फाबेटिकल ए से एम तक के नाम वाले मतदाता मतदान करेंगे. वहीं वहीं, सेंटर दो पर एन से जेड तक के नाम वाले मतदाता वोटिंग करेंगे. चुनाव पर नजर रखने के लिए स्टेट बार काउंसिल से दो पर्यवेक्षक अमर कुमार सिंह अौर राजेश कुमार शुक्ला पहुंचेंगे. चुनाव पदाधिकारी केएमपी सिन्हा, अजय कुमार तिवारी अौर अरविंद सिंह को सहयोग देने के लिए 17 लोगों की टीम बनायी गयी है.
मतदाताअों की कुल संख्या 1966 है. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव के संबंध में सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार को सूचना दे दी गयी है. अाग्रह किया गया है कि अगर कोई अधिवक्ता शुक्रवार को कोर्ट में चुनाव की वजह से उपस्थित नहीं हो पाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाये. चुनाव कार्य पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इन पदों के लिए होगा मतदान : प्रेसिडेंट (एक), वाइस प्रेसिडेंट (एक), जेनरल सेक्रेटरी (एक), ज्वाइंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन-एक), ज्वाइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी-एक), ट्रेजरर (एक), असिस्टेंट ट्रेजरर (एक). इसके अलावा एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य के नौ पदों के लिए भी प्रत्याशी खड़े हैं. प्रत्याशियों की कुल संख्या 86 है.
अंतिम दिन हुआ प्रचार: गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया. टेबल पर जाकर जनसंपर्क अभियान किया गया अौर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. कई प्रत्याशियों ने अपने मुद्दों अौर एजेंडा को साझा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement