24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली : यौन शोषण का आरोप शादी रचा हुआ फरार

थाना में प्रेमिका की शिकायत के बाद भी नहीं रुकी शादी सिल्ली : प्रेमिका द्वारा थाने में शिकायत के बाद भी यौन शोषण का आरोपी रविवार को दिन में ही दूसरी लड़की से शादी रचा कर फरार हो गया. इधर प्रेमिका रविवार को सिल्ली व मुरी थाने में पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की […]

थाना में प्रेमिका की शिकायत के बाद भी नहीं रुकी शादी
सिल्ली : प्रेमिका द्वारा थाने में शिकायत के बाद भी यौन शोषण का आरोपी रविवार को दिन में ही दूसरी लड़की से शादी रचा कर फरार हो गया. इधर प्रेमिका रविवार को सिल्ली व मुरी थाने में पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाती रही. वहां पुलिस की कार्रवाई में देर होती देख वह अपने पिता के साथ आरोपी विरकोदर महतो के सोसो स्थित घर शादी रुकवाने पहुंची. लेकिन वहां जाने पर पता चला कि आरोपी ने बुंडू की एक लड़की से दिन में ही शादी रचा ली है. जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया, तो आरोपी के परिवार वालों ने उसे डरा-धमका कर भगा दिया.
प्रेमिका ने बताया कि इस बात की जानकारी उसने पुलिस को वहीं से फोन पर दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. बाद में जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची, तो वह फरार हो चुका था. इस मामले में सिल्ली पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 493 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला : सिल्ली की एक युवती ने विरकोदर महतो उर्फ अभिषेक पर शादी का झांसा देकर छह साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार जब उसे पता चला कि 21 अप्रैल को युवक की शादी होनेवाली है, तो उसने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की. आरोपी बोकारो जिला के एक थाने में पदस्थापित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें