Advertisement
हुरहुरी व झखराटांड़ में पांच सौ से अधिक जवान थे तैनात, भारी सुरक्षा के बीच निकली शोभायात्रा
रातू : हुरहुरी की रामनवमी की शोभायात्रा शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच निकली. हुरहुरी में रुके झंडे को महादेव मंडाटांड़, बाड़ीटोला होते झखराटांड़ बजरंगी मंदिर ले जाकर मिलान किया गया. शोभायात्रा के पीछे-पीछे जवान व पुलिस पदाधिकारी चल रहे थे. झंडा मिलन के बाद मंदिर प्रांगण के बाहर अखाड़ों ने शस्त्र से खेल दिखाये. […]
रातू : हुरहुरी की रामनवमी की शोभायात्रा शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच निकली. हुरहुरी में रुके झंडे को महादेव मंडाटांड़, बाड़ीटोला होते झखराटांड़ बजरंगी मंदिर ले जाकर मिलान किया गया. शोभायात्रा के पीछे-पीछे जवान व पुलिस पदाधिकारी चल रहे थे. झंडा मिलन के बाद मंदिर प्रांगण के बाहर अखाड़ों ने शस्त्र से खेल दिखाये. इससे पूर्व अखाड़े धारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर यहां मेला का भी आयोजन हुआ.
इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल, नीतेश नाथ शाहदेव, प्रमुख सुरेश मुंडा, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, मोहन साहू, कमल खलखो, मकसूदन तिग्गा, गणेश महतो, वैभव शाहदेव, पवन केसरी, दिलबोधन साहू, रमेश साहू, अर्जुन साहू, राजकिशोर साहू, मनीष मुंडा, ज्योति देवी, रीता भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
विवाद के कारण रुक गयी थी शोभायात्रा
13 अप्रैल को चिलदाग, बाड़ीटोला, हुरहुरी गांव की शोभायात्रा का मिलन दो समुदाय के बीच विवाद के कारण नहीं हो पाया था. झखराटांड़ व हुरहुरी रामनवमी पूजा समिति ने प्रशासन से मांग की थी कि रुकी हुई शोभायात्रा व झंडा मिलन कार्यक्रम हनुमान जयंती के दिन कराया जाये. प्रशासन ने इस पर विचार कर सीमित लोगों के साथ शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement