Advertisement
आज है नामांकन का आखिरी दिन, रांची सीट के लिए 16 प्रत्याशी कर सकते हैं नामांकन
कुल 30 प्रत्याशियों ने खरीदा है पर्चा रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के अंतिम दिन 16 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 10 अप्रैल से लेकर अब तक 30 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें से 16 अप्रैल तक कुल 14 प्रत्याशी पर्चा दाखिल […]
कुल 30 प्रत्याशियों ने खरीदा है पर्चा
रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के अंतिम दिन 16 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
10 अप्रैल से लेकर अब तक 30 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. इनमें से 16 अप्रैल तक कुल 14 प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके हैं. 18 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तिथि होने के कारण शेष बचे 16 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने का समय दिन के 11 बजे से दिन के तीन बजे तक तय है. इसलिए सुबह से ही समाहरणालय में प्रत्याशियों व प्रस्तावकों का जुटान शुरू हो जायेगा.
समाहरणालय में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है. हर आने-जाने वालों को जांच के बाद ही समाहरणालय में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. ऐसे में सभी के साथ 10 प्रस्तावक को ही समाहरणालय में प्रवेश की अनुमति होगी.
अंतिम दिन दिखेगी प्रत्याशियों की भीड़ : रांची लोकसभा सीट से चुनाव की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी की गयी थी.प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए 18 अप्रैल तक का समय दिया गया. लेकिन, 13, 14 व 17 अप्रैल को अवकाश रहने की वजह से प्रत्याशियों को नामांकन के छह दिन ही मिले. अब अंतिम दिन नामांकन दािखल करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement