शौचालय निर्माण में गड़बड़ी : ग्रामीण
अनगड़ा : ग्रामीणों ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है़ उन्होंने मुख्य सचिव से मामले की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची के द्वारा अप्रैल 2008 से नवंबर 2012 के बीच 2,222 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन धरातल में यह कहीं नहीं है़.
कागजों में इनका निर्माण कर आवंटित राशि का बंदरबांट किया गया है़. शौचालयों का निर्माण 2500 व 3500 रुपये की लागत से कराया जाना था, जिसमें लाभुक का अंशदान 300 रुपये था़. शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी विभिन्न एनजीओ को दी गयी थी. इस संबंध में पूछने पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि निर्मित शौचालयों का भुगतान प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति या प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति के द्वारा जांचोपरांत और अनुशंसा के बाद ही किया गया है़.
इधर, जोन्हा बाजार में दो साल पूर्व नौ लाख रुपये की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय बगैर उपयोग के ही जजर्र हो गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि जिला जल स्वच्छता मिशन प्रकल्प-दो रांची के द्वारा इसे बनाया गया था, लेकिन बनने के बाद से ही इस पर ताला लटका हुआ है. यहां पानी की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. सेप्टिक टैंक धंस गया है. पाइप लाइन भी उखड़ गयी है.